
गौरेला पेंड्रा मरवाही : निर्माणाधीन संयुक्त जिला कार्यालय भवन का कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर प्रगति का लिया जायजा
सेंट्रल लाईब्रेरी के लिए प्रस्तावित स्थल का भी किया निरीक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने गुरूकुल परिसर पेण्ड्रारोड में निर्माणाधीन संयुक्त जिला कार्यालय भवन का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संयुक्त कार्यालय भवन के बाउंड्रीवाल, मुख्य द्वार, पहुंच मार्ग एवं भविष्य में अन्य कार्यालय भवनों के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए ड्राईंग-डिजाईन का अवलोकन किया। उन्होंने लगभग 2841 वर्ग मीटर क्षेत्र में 16 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत से निर्माण हो रहे संयुक्त जिला कार्यालय भवन में कलेक्टर चैम्बर, कोर्ट रूम, वीआईपी वेटिंग लान्ज, रिसेप्शन सहित विभिन्न कार्यालयों के लिए बन रहे कमरों का भी अवलोकन किया और गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गौरेला-पेण्ड्रा मुख्य मार्ग से लगे बिजली ऑफिस के पास प्रस्तावित सेंट्रल लाईब्रेरी के लिए चिन्हित किए गए भूमि का भी स्थल निरीक्षण किया और राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लाईब्रेरी निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण नित्या ठाकुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।