Breaking Newsअपराधछत्तीसगढ़देशराज्य

डीएसपी नायक की टीम ने किया खलनायक का एनकाउंटर, 35 हजार का था इनाम…

दुर्ग।

दुर्ग में क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक की टीम ने कुख्यात बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर कर दिया है। अमित जोश लंबे समय से भिलाई गोलीकांड के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अमित जोश के ऊपर 35 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि वह सिविक सेंटर के आसपास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने जयंती स्टेडियम के पास उसे घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अमित ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद डीएसपी नायक की टीम ने खलनायक अमित का एनकाउंटर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक जून महीने में कुख्यात बदमाश अमित जोश ने अपने एक साथी के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से कुछ ही दूरी पर दो लोगों को बेवजह गोली मार दी थी। उसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने बदमाश और उसके साथियों के घर पर बुलडोजर भी चलवाया था। आईजी और एसपी ने उसके ऊपर 35 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

8 नवंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गोलीकांड का फरार आरोपी अमित जोश भिलाई पहुंचा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम अमित जोश की तलाश में भिलाई के जयंती स्डेटियम के पास पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा और फायरिंग कर दी, जिसके बाद क्राइम डीएसपी हेमप्रकाश नायक और उनकी टीम के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में फरार आरोपी अमित जोश के एक गोली पैर पर लगी और दूसरी गोली सीने पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 10 के ग्लोब चौक में चार माह पहले दो लोगों पर मृतक अमित जोश ने फायरिंग की थी। इसके बाद से आरोपी अमित जोश फरार चल रहा था। पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में जुटी हुई थी, लेकिन जगह बदल-बदलकर छिपा हुआ था। इसके बाद फरार आरोपी की सूचना देने वाले पर 35 हजार के इनाम की घोषणा भी की थी। पुलिस को दो दिन पूर्व फरार आरोपी अमित जोश की भिलाई पहुंचने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस पकड़ने के लिए गई, लेकिन फरार आरोपी अमित जोश अपने पास रखी पिस्टल से क्राइम डीएसपी पर पहले फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए फरार आरोपी पर फायरिंग में पैर और सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल को सील कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिस्ट्रीशीटर अमित जोश पर जिले के विभिन्न थानों में 36 अपराध दर्ज थे, जिसमें ज्यादातर मामले हत्या, हत्या का प्रयास और मारपीट के थे। बताया जा रहा है कि उसने कई बार पुलिस पर भी हमला किया था, जिसमें एक बार कोर्ट में पेशी के दौरान ड्यूटी पर तैनात सबइंस्पेक्टर की पिटाई करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी थी। वहीं दुर्ग जेल के पूर्व में चक्कर अधिकारी रहे अशोक साव के घर में घुसकर अमित ने तोड़फोड़ भी की थी। जिसकी अशोक साव ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। इस तरह की कई घटनाएं और भी है जो पूर्व के अधिकारियों के चलते दबा दी गई। जिले के वर्तमान तेजतर्रार एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर डीएसपी नायक ने मामले और अपराधी की गंभीरता को देखते हुए बड़ा एक्शन लिया है।

Plz Subscribe

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button