छत्तीसगढ़राज्य

छुट्टी वाली मैडम पर भड़के ग्रामीण, स्कूल में जड़ा ताला, की स्थायी छुट्टी की मांग

गरियाबंद

शिक्षा सत्र में 66 दिन स्कूल लगा है, लेकिन मैडम 20 दिन भी पढ़ाने नहीं आई. बीईओ ने सुनवाई करने के बजाए शिक्षा मंत्री के पास जाने की नसीहत दे डाली. वहीं डीईओ छुट्टी लेकर ज्यादा दिन घर पर बैठ जाए तो जबरदस्ती तो ला नहीं सकते कह रहे हैं. भड़के पालक अब स्कूल में तालाबंदी कर ‘छुट्टी वाली मैडम’ की परमानेंट छुट्टी करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

गरियाबंद के छुरा में एक बार फिर पालक स्कूल की अव्यवस्था के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. छुरा के राजपुर प्राथमिक शाला में आज सुबह से पालकों आपने बच्चों के साथ पहुंच स्कूल में ताला जड़ दिया है. प्रदर्शन कर रहे पालक सुखलाल नागेश, बिसाहू राम सिन्हा ने बताया कि 35 बच्चे वाले राजपुर स्कूल में प्रधान पाठक के अलावा शिक्षिका अनसुईया चंद्राकर की पोस्टिंग है. बताया कि सक्ती जिले में रहने वाली मैडम अक्सर छुट्टी पर रहती हैं.

पालकों की मानें तो अब तक 66 दिन स्कूल खुला है, जिसमें वे 20 दिन भी पढ़ाने नहीं आईं. 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व में भी मैडम नदारद थीं. एकमात्र प्रधान पाठक शासकीय कार्य के अलावा 5 कक्षाओं को पढ़ाते हैं. मुख्यालय सरकारी काम पर गए तो पढ़ाई पूरी तरह ठप हो जाती है. बाउंड्रीविहीन स्कूल के पास में कुंआ भी है, खेलते हुए बच्चे कुएं तक न चला जाए, इसका भी डर पालकों को सताते रहता है.

बीईओ कार्यालय से सांठ-गांठ का आरोप
मैडम स्कूल के बजाए सीधे बीईओ दफ्तर से अवकाश ले लेती है. ऐसी मनमानी से त्रस्त प्रधान पाठक प्रमोद मोगरे के पास भी कोई जानकारी नहीं रहता. प्रधान पाठक ने भी मनमानी की पुष्टि करते हुए अवकाश की विस्तृत जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर किया है. ग्रामीणों ने जब बीईओ से सम्पर्क किया तो बीईओ ने उन्हें शिक्षा मंत्री के पास जाने की नसीहत दे दी. मामले में बीईओ के एल मतवाले से संपर्क करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

डीईओ बोले- गांव वालों की नहीं चलेगी मनमर्जी
मामले में डीईओ जगजीत सिंह धीर ने कहा कि शिक्षक बदलना या नया देना सम्भव नहीं है. कोई अगर छुट्टी लेकर घर में बैठ जाए तो उसे जबरदब्ती नहीं ला सकते. गांव वालों की मर्जी नहीं चलेगी. हां, अगर शिक्षिका ने अर्जित अवकाश से ज्यादा छुट्टी ली है तो बीईओ से प्रतिवेदन मांगा जा रहा है. इस आधार पर पेमेंट रोकने की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button